बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: जमीन विवाद में दबंगों एक घर में मचाया उत्पात - Land dispute in Munger

मुंगेर के तारापुर अनुमंडल के मड़वा गांव के दो लोगों के बीच सालों से जमीन विवाद चल रहा था. इसको लेकर दबंगों ने एक घर में जमकर उत्पात मचाया है.

पीड़ित का बयान
पीड़ित का बयान

By

Published : Jul 26, 2020, 4:26 AM IST

मुंगेर: जिले के तारापुर अनुमंडल के हरपुर थाना क्षेत्र स्थित मड़वा गांव में दबंगों ने एक घर में घुसकर तोड़ फोड़ की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने दो नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

मामला जिले के हरपुर थाना क्षेत्र में मड़वा गांव का है. मड़वा गांव के निवासी पीड़ित दीपक राजहंस ने बताया कि घर को पप्पू राजहंस और निप्पू राजहंस ने दर्जनों लोगो के साथ हथियार से लैस होकर दिन दहाड़े तोड़ दिया. घर में रखे सभी समानों बर्बाद कर दिया. महंगे समानों को लूट लिया. मकान को तोड़ने से बचाने के लिए आए तो मेरे पिता और मुझे बेरहमी से पिटाई कर दी. किसी तरह जान बचाकर भागे और हरपुर थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दी.

पीड़ित का बयान

जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. सालो से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. वहीं, घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले सभी फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details