बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पवन सिंह की एक झलक को बेकाबू हुई भीड़, बेरिकेडिंग तोड़ सुरक्षा घेरे में घुसे लोग - bypoll

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की झलक के लिए बेकाबू हुए लोगों ने बेरिकेड तोड़ डाला. भाजपा के सत्यनारायण यादव के पक्ष में प्रचार करने पवन सिंह यहां पहुंचे थे.

बेकाबू हुई भीड़

By

Published : Apr 29, 2019, 11:17 PM IST

रोहतास: जिले के डेहरी स्थित पड़ाव मैदान में आयोजित चुनावी सभा में भोजपुरी गायक तथा अभिनेता पवन सिंह पहुंचे. यहां उनकी एक झलक पाने को भीड़ बेकाबू हो गई. बेकाबू भीड़ ने सुरक्षा घेरे में लगे बेरिकेडिंग को भी तोड़ डाला.

बेकाबू हुई भीड़
भोजपुरी स्टार पवन सिंह के मंच पर पहुंचते ही उन्हें देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई.लोगों में नेताओं के भाषण से ज्यादा पवन सिंह को देखने और सुनने की जल्दी थी. इस दौरान गायक ने लोगों से पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करने के लिए वोट मांगा.

बेकाबू हुई भीड़

19 मई को विधानसभा उपचुनाव
बता दें कि पूर्व मंत्री और डेहरी विधायक रहे इलियास हुसैन के अलकतरा घोटाले में जेल चले जाने के बाद यह सीट खाली हुई है. लोकसभा चुनाव के साथ ही यहां 19 मई को विधानसभा उपचुनाव का मतदान होना है. भाजपा ने सत्यनारायण यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्हीं के पक्ष में प्रचार करने पवन सिंह यहां पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details