मुंगेर:बिहार कीमुंगेर पुलिस ने आईटीसी ठेकेदार हत्याकांड का 36 घंटों के अंदर खुलासा कर लिया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिले के वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत आईटीसी पार्क के पीछे दो दिन पहले यानी 29 दिसंबर को आईटीसी में लेवर सप्लाय करने वाले ठेकेदार बासकित राय (44) की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह ड्यूटी समाप्त कर आईटीसी फैक्ट्री से अपने घर जा रहा था.
काम से निकाले जाने से थी नाराजगी: इस मामले में उसकी प्रिया रानी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला बासुदेवपुर ओपी में दर्ज करवाया था. संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी आलोक रंजन ने बताया कि मृतक बासकित राय आईटीसी में लेबर सप्लाई करता था. 10 दिन पहले उसने अपने एक मुंशी को काम से हटा दिया था. इसी बात का बदला लेने के लिए मुंशी ने ठेकेदार बासकित राय की अपने साथियों के साथ मिलकर उस समय हत्या कर दी, जब वह अपने घर पर खाना खाने जा रहा था.
"काम से हटाने के बाद मुंशी अपने अन्य साथी के साथ घटनास्थल पर शनिवार की दोपहर खड़ा था, तभी ठेकेदार बासकित राय उधर से गुजरा तो उन लोगों ने उसे रोका और दोनों में तू-तू मैं-मैं होने लगी. उसी दौरान मुंशी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बासकित राय के सिर में गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान कर इस घटना में शामिल 4 में से 2 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है"- आलोक रंजन, एएसपी, मुंगेर
अभी भी दो आरोपी फरार:एएसपी ने बताया कि दोनों अपराधी में बासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के केमखा के रहने वाले हैं. इनमें शंकर राम के पुत्र रोहित राम और मंगल बाजार के रहने वाले सुरेश प्रसाद गुप्ता के बेटे अभिषेक कुमार शामिल हैं. पुलिस ने दोनों के पास से एक हथियार, एक कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया है. दो अन्य अभियुक्त फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.