बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर का कुख्यात अपराधी गौतम मंडल गिरफ्तार, जिले के टॉप 10 क्रिमिनल की लिस्ट में था शामिल

Munger Top Criminal Gautam Arrested: मुंगेर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जिले के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल गौतम मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. गौतम मंडल पर हत्या, लूट, रंगदारी जैसे कई मामले दर्ज है. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस काफी समय से छापेमारी कर रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 22, 2023, 6:13 PM IST

मुंगेर: बिहार में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस छापेमारी अभियान चलाकर अपराधियों को दबोचने में लगी हुई है. इसी क्रम में मुंगेर पुलिस ने जिले के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल कुख्यात गौतम मंडल को गिरफ्तार किया है.

बरियारपुर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार: मिली जानकारी के अनुसार, मुंगेर के श्रीकृष्ण सेतु के पास से कुख्यात अपराधी गौतम मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार गौतम पर बरियारपुर थाना अंतर्गत हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, दंगा, आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक अधिनियम में वांछित कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में बरियारपुर थाना पुलिस ने सफलता प्राप्त की है.

टॉप-10 अपराधकर्मी में था शामिल:इस संबंध में मुंगेर पुलिस अधीक्षक जेजे रेड्डी ने बताया कि बरियारपुर थाना क्षेत्र के पड़िया गांव निवासी स्वर्गीय लक्ष्मी मंडल के पुत्र गौतम मंडल को गिरफ्तार किया गया है. इस कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी के लिए बरियारपुर थाना और जिला सूचना इकाई द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी. यह जिले के कुख्यात टॉप-10 अपराधकर्मी में शामिल था।

हत्या, लूट जैसे कई मामलों में है आरोपी: वहीं, एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी गौतम मंडल पर दर्जनों मामले दर्ज है, जिसमे जिले के बरियारपुर थाना में 13 मामले, जमालपुर थाना में 1, भुसावल रेल थाना में 1 मामले दर्ज है. दर्ज मामलो में हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, बिस्फोटक अधिनियम, दंगा शामिल है.

"जिले के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल कुख्यात गौतम मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है. हमारी टीम ने उसे श्रीकृष्ण सेतु के पास से दबोचा है. गौतम की बरियारपुर थाना और जिला सूचना इकाई द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी. गौतम पर हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी सहित कई मामले दर्ज है." - जेजे रेड्डी, पुलिस अधीक्षक

इसे भी पढ़े- 50 हजार का इनामी कुख्यात लुस्की गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देने के लिए डेढ़ साल से दिल्ली में कर रहा था मजदूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details