मुंगेर:बिहार का मुंगेर (Munger) जिला कोरोना फ्री (Corona Free) हो चुका था, लेकिन 15 दिन बाद फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है. दरअसल जम्मू-कश्मीर से आए एक दंपत्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) उनकी ट्रैवेल हिस्ट्री (Travel History) का पता लगाने में जुट गया है. फिर से जिले में कोरोना मरीज मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें: तीसरी लहर की आशंका के बीच बिहार के स्कूलों की ग्राउंड रिपोर्ट: न मास्क... न सैनिटाइजर और न ही सोशल डिस्टेंसिंग
कोरोना संक्रमित दोनों पति-पत्नी शहर में किस-किस से मिले हैं, इस बारे में जानकारी ली जा रही है. नए मरीज मिलने की खबर से स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है. सदर अस्पताल के कार्यक्रम पदाधिकारी मो. नसीम रजी ने कहा कि शनिवार को कोरोना जांच के दौरान एक दंपत्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि दोनों मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. मुंगेर में अपने रिश्तेदार के यहां आए हैं. दोनों की ट्रैवेल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है.