बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2 अक्टूबर को होगा कोरोना वैक्सीनेशन, हाथ में छाता लेकर खुद सड़क पर उतरे DM - कोरोना टीकाकरण अभियान

डीएम के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहे हैं. इसके तहत ऐसे क्षेत्र को फोकस किया जा रहा है, जहां लोगों ने टीका लेने से इंकार कर रखा है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

नवीन कुमार, डीएम मुंगेर
नवीन कुमार, डीएम मुंगेर

By

Published : Oct 1, 2021, 10:18 AM IST

Updated : Oct 1, 2021, 12:22 PM IST

मुंगेरः मुंगेर जिला को शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण(Corona Vaccination) से आच्छादित किया जा रहा है. इसके लिए गांधी जयंती (02 अक्टूबर ) पर टीकाकरण महाभियान ( Mega Campaign ) चलाया जायेगा. जिले में महाअभियान के तहत 25 हजार लोगों को प्रथम डोज का टीका लगाने का लक्ष्य है. इसके लिए पंचायत स्तर पर मेगा कैंप लगेगा.

इन्हें भी पढ़ें- 'बिहार से मोहब्बत है तो गाड़ी पर BIHAR वाला नंबर प्लेट लगाकर घूमिये'

टीकाकरण महाअभियान की सफलता के लिए मुंगेर के जिला पदाधिकारी नवीन कुमार बारिश में छाता लेकर सड़कों पर उतरे. गुरुवार को डीएम ऐसे क्षेत्र में गये जहां लोगों ने टीका लेने से इंकार कर रखा था. धरहरा अंचल के बगलवा, बड़ी गोविंदपुर, छोटी गोविंदपुर के मुशहरी टोला में पहुंचकर उन्होंने लोगों से बातचीत कर टीकाकरण के फायदे को बता कर जागरूक किया. उन्होंने लोगों को टीका लगाने हेतु प्रेरित किया.

इन्हें भी पढ़ें- पूर्णिया की बेटी बनी मिस इंडिया डेलीवुड, नैंसी रॉय ने बिहार का नाम किया रोशन

जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने वैसे लोगों से अपील किया है कि कोरोना की संभावित लहर से अपने आप को सुरक्षित रखने का एक मात्र स्थायी तरीका टीका ही है. इस लिए नजदीकी टीका सत्र शिविर में जाकर टीका अवश्य लगा लें तथा आसपास के लोगों को जिन्होंने टीका नहीं लिया है उन्हें अवश्य टीका केन्द्र पर लाकर टीका लगवायें.

जिले ने टीकाकरण के मामले में आशातीत सफलता हासिल की है, जिसका प्रथम डोज टीका लिये हुए 84 दिन हो चुका है वैसे व्यक्ति लगभग 75 हजार है. मेगा कैंप में मुख्य रूप से पहला डोज लेने वालों को भी लक्षित करने का निर्देश दिया गया है. प्रत्येक पंचायत पर 2-3 टीका सत्र स्थल बनाया जा रहा है.

आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका/सहायिकों द्वारा आज (01 अक्टूबर) डोर टू डोर चिह्नित घरों में संदेश और टीका हेतु प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है. जिले में कुछ स्थानों पर कुछ लोग टीका नहीं लगाये हैं. ऐसे लोगों को प्रेरित करने का कार्य जिला स्वास्थ्य टीम के साथ-साथ स्वयं जिला पदाधिकारी भ्रमणशील होकर कर रहे है. पूरे बिहार में पटना के बाद प्रथम डोज टीकाकरण में मुंगेर द्वितीय स्थान पर है.

नोट- कोरोना टीकाकरण के बारे में कोई परेशानी हो तो 104/011-23978046 पर संपर्क करें.

Last Updated : Oct 1, 2021, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details