बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर हड़ताली शिक्षकों का धरना हुआ शिफ्ट, अब शिक्षक भवन में करेंगे प्रदर्शन

कोरोना वायरस को लेकर हड़ताली शिक्षकों ने अपनी जगह बदल ली है. शिक्षकों ने इस बढ़ते वायरस के खतरे को देखकर हड़ताल की जगह बदल ली है.

भीड़
भीड़

By

Published : Mar 15, 2020, 6:34 PM IST

मुंगेर: कोरोना वायरस का असर अब बिहार में हड़ताली शिक्षकों पर भी पड़ना शुरू हो गया है. समान काम समान वेतन को लेकर जितने भी शिक्षक सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं, अब इस वायरस को लेकर शिक्षक धरना अपने घर बैठकर देंगे.

कोरोना वायरस को लेकर सार्वजनिक जगहों पर प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसलिए शिक्षक अपने कार्यालय में प्रदर्शन करेंगे. शिक्षक संघ के सचिव वकील राम ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन ने सार्वजनिक जगहों पर धरना देने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि सोमवार से ये धरना अब शिक्षक संघ कार्यालय के भवन में दिया जाएगा.

मुंगेर से ईटीवी भरत की रिपोर्ट

'बंद हो मूल्याकंन कार्य'
सचिव वकील राम ने बिहार सरकार से मांग की है कि शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य से रोका जाए. वहां भी भीड़ इकट्ठा होती है. उन्होंने कहा कि इस भीड़ के कारण भी कोरोना वायरस शिक्षकों को भी हो सकता है. साथ ही उन्होंने बिहार सरकार के अष्टम वर्ग तक कॉपी मूल्यांकन को कोरोना वायरस के कारण रोक लगाने के फैसले का स्वागत किया है. वकील राम ने ये भी बताया कि जब आठवीं तक के शिक्षकों को कॉपी मूल्यांकन का कार्य करोना वायरस के कारण बंद कर दिया गया है तो क्या मैट्रिक और इंटर के कॉपी मूल्यांकन के कार्य को करने वाले शिक्षक को करोना नहीं होगा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details