बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर मतदान के दौरान दो प्रत्याशियों के समर्थकों में भिड़ंत, पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त - Panchayat Election Voting

मुंगेर में पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान दो गुटों में झड़प हो गयी. जिसमें दोनों ओर से पथरबाजी भी की गयी. इसमें पुलिस का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मतदान केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. पढ़ें पूरी खबर.

मुंगेर में मतदान के दौरान झड़प में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त
मुंगेर में मतदान के दौरान झड़प में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त

By

Published : Sep 25, 2021, 7:32 AM IST

मुंगेर: बिहार (Bihar) के मुंगेर (Munger) जिले के तारापुर प्रखंड (Tarapur Block) में शुक्रवार को हुए पहले चरण के मतदान (Panchayat Election Voting) के दौरान मानिकपुर पंचायत के बूथ संख्या आठ और दस पर झड़प हो गयी. बताया जा रहा है कि दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों ओर से जमकर हाथापाई हुई. पत्थरबाजी भी की गयी. इस झड़प के दौरान पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. मुफस्सिल थाना के एक वाहन चालक को हल्की चोटें भी आयीं.

ये भी पढ़ें:पहले चरण का मतदान खत्म, ईवीएम में लॉक हुई प्रत्याशियों की किस्मत, 26-28 सितंबर को आएंगे नतीजे

इस घटना के बाद वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. बताया जा रहा है कि तारापुर प्रखंड में सुबह 7 बजे से 110 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हो रहा था. शाम के चार बजे के करीब तारापुर प्रखंड अंतर्गत मानिकपुर पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 8 और 10 लखनपुर में 2 प्रत्याशियों के समर्थकों में भिड़ंत हो गयी.

देखें ये वीडियो

दोनों प्रत्याशियों के समर्थक इतने उग्र थे कि पुलिस के समझाने के बाद भी नहीं माने. दोनों ओर से पहले तो हाथापाई हुई, इसके बाद पथराव भी हुआ. इस झड़प में पुलिस का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं मुफस्सिल थाने के वाहन चालक चोट लगी है. झड़प होते देख पुलिस ने तुरंत ही मोर्चा संभाल लिया. इसके बाद केंद्र में उपस्थित सुरक्षाबलों ने दोनों गुटों पर हल्का बल प्रयोग किया.

पुलिस के बल प्रयोग करते ही दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया. इसमें मुफस्सिल थाना के सर्किल इंस्पेक्टर की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. गाड़ी के आगे और पीछे के शीशे चकनाचूर हो गए. इधर, घटना की सूचना मिलते ही तारापुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत कराया.

इस संबंध में मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक पुलिस बल की महिला पुलिस अधिकारी ऋषि कुमारी ने बताया कि एक युवक काफी देर से मतदान केंद्र पर बार-बार आवाजाही कर रहा था. मना करने के बावजूद वह मतदान केंद्र के अंदर घुस गया. हम लोग जब पकड़ने दौड़े तो वह मारपीट कर भागने लगा. इसके बाद दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में हाथापाई शुरू हो गई. हम लोगों ने तुरंत एक्शन लिया. तब वे लोग परिसर से भाग खड़े हुए. इसके बाद मतदान शुरू हुआ.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव पहला चरण: EVM और बैलेट बॉक्स स्ट्रॉन्ग रूम में लॉक, प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कनें

ABOUT THE AUTHOR

...view details