मुंगेर: सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए. सेवानिवृत्ति पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभी चिकित्सक और सदर अस्पताल के सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने नीलम चौक स्थित आईएमए हॉल के सभागार में उन्हें विदाई दी.
सेवानिवृत हुए मुंगेर CS, विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन
मुंगेर के सिविल सर्जन आज सेवानिवृत्त हो गए हैं. सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार को स्वास्थ्य कर्मियों ने आईएमए हॉल नीलम चौक के पास फेयरवेल दिया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभी चिकित्सक और सदर अस्पताल के सभी स्वास्थ्यकर्मी इस विदाई समारोह में मौजूद रहे.
सिविल सर्जन सेवानिवृत्त
सिविल सर्जन डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार को स्वास्थ्यकर्मियों ने फूल माला पहनाया और बुके दिया. वहीं मंच से बोलते हुए एसीएमओ भारती ने बताया कि 10 मार्च 2019 को डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार सिविल सर्जन के रूप में यहां पर पदस्थापित हुए थे. उनके कार्यकाल में ही कोरोना जैसी भयंकर बीमारी मुंगेर में दस्तक दी थी. बिहार का पहला मरीज इसी जिले में मिला था. फिर भी सिविल सर्जन ने उस समय जो भूमिका निभाई थी, वो अभी तक बरकरार है.
विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन
सिविल सर्जन ने मरीजों की सुविधा के लिए काफी काम किया है. पुरुषोत्तम कुमार के ही कार्यकाल में सीटी स्कैन सुविधा सदर अस्पताल में शुरू हुई. उन्होंने सभी पीएचसी और अन्य केंद्रों का संचालन बेहतर तरीके से करवाया. उनका कार्यकाल सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गया है.