मुंगेर: जिले में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. ताजा मामला तिलक मैदान इलाके का है जहां एक व्यवसायी का शव मिलने से सनसनी फैल गई. धारदार हथियार से वार कर व्यवसायी की हत्या की गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
बताया जाता है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीपुर तिलक मैदान निवासी पिंटू कुमार सोमवार की रात बड़ी दुर्गा अखाड़ा में जाने की बात कहकर गाड़ी लेकर घर से निकला था. वहीं देर रात जब वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसे फोन किया. उसने बताया कि वो एक घंटे में घर आ रहा है. जिसके बाद वह पूरी रात घर नहीं आया. सुबह जब खोजबीन शुरू हुई तो उसकी लाश तिलक मैदान में बने गैराज के पास मिली.