मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के परिणाम आने के बाद दो पक्षों में गोलीबारी की खबर है. देर रात संदलपुर में दो पक्षों में गोलीबारी हुई है. गोलीबारी की घटना में एक की मौत हो गई जबकि महिला सहित पांच लोग घायल हुए हैं. घायलों में एक बिहार पुलिस का जवान भी शामिल.
ये भी पढ़ें-बिहार की सबसे कम उम्र की मुखिया.. रातों रात सोशल मीडिया पर छा गई अनुष्का
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर चिकित्सकों ने एक घायल महिला और एक पुरुष को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार घायलों में शामिल बिहार पुलिस का जवान छुट्टी में अपने घर आया था. गोलीबारी की सूचना पर पहुंची कोतवाली और कासिम बाजार पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय: शराबबंदी को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम, स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो संदलपुर में निराला यादव और जीतू यादव के बीच वर्चस्व को लेकर पुराना विवाद है. बीती रात संदलपुर निवासी राधे यादव के पुत्र जीतू यादव का छेका था. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मामला गोलीबारी तक पहुंच गया.
मिली जानकारी के अनुसार घायलों में शामिल बिहार पुलिस का जवान छुट्टी में अपने घर आया था. गोलीबारी की सूचना पर पहुंची कोतवाली और कासिम बाजार पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो संदलपुर में निराला यादव और जीतू यादव के बीच वर्चस्व को लेकर पुराना विवाद है. बीती रात संदलपुर निवासी राधे यादव के पुत्र जीतू यादव का छेका था. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मामला गोलीबारी तक पहुंच गया.