बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में 2 पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर गोलीबारी, 1 की मौत, 5 घायल - etv live

बिहार के मुंगेर जिले में दो पक्षों के बीच गोलीबारी की खबर है. बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव परिणाम के बाद देर रात संदलपुर में दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई है. गोलीबारी की घटना में एक की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं. दो को भागलपुर मेडिकल रेफर किया गया है. पढ़े पूरी खबर.

2 पक्षों में गोलीबारी
2 पक्षों में गोलीबारी

By

Published : Nov 18, 2021, 7:46 AM IST

Updated : Nov 18, 2021, 9:52 AM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के परिणाम आने के बाद दो पक्षों में गोलीबारी की खबर है. देर रात संदलपुर में दो पक्षों में गोलीबारी हुई है. गोलीबारी की घटना में एक की मौत हो गई जबकि महिला सहित पांच लोग घायल हुए हैं. घायलों में एक बिहार पुलिस का जवान भी शामिल.

ये भी पढ़ें-बिहार की सबसे कम उम्र की मुखिया.. रातों रात सोशल मीडिया पर छा गई अनुष्का

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर चिकित्सकों ने एक घायल महिला और एक पुरुष को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार घायलों में शामिल बिहार पुलिस का जवान छुट्टी में अपने घर आया था. गोलीबारी की सूचना पर पहुंची कोतवाली और कासिम बाजार पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-बेगूसराय: शराबबंदी को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम, स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो संदलपुर में निराला यादव और जीतू यादव के बीच वर्चस्व को लेकर पुराना विवाद है. बीती रात संदलपुर निवासी राधे यादव के पुत्र जीतू यादव का छेका था. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मामला गोलीबारी तक पहुंच गया.

मिली जानकारी के अनुसार घायलों में शामिल बिहार पुलिस का जवान छुट्टी में अपने घर आया था. गोलीबारी की सूचना पर पहुंची कोतवाली और कासिम बाजार पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो संदलपुर में निराला यादव और जीतू यादव के बीच वर्चस्व को लेकर पुराना विवाद है. बीती रात संदलपुर निवासी राधे यादव के पुत्र जीतू यादव का छेका था. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मामला गोलीबारी तक पहुंच गया.

ये भी पढ़ें-बिहार में शराबबंदी उतनी सफल नहीं, यहां सरकारी तंत्र में ही छेद- NCW

मौके पर लगभग 20 से 25 राउंड गोली चलने की बात कही जा रही है. गोलीबारी में जहां जीतू यादव पक्ष के राजीव यादव के सर में गोली लगने से मौत हो गई. वहीं निराला प्रसाद यादव की 40 वर्षीय पत्नी अंजुला कुमारी, उसके साले सूरज देव यादव का 30 वर्षीय पुत्र सावन देव यादव को गोली लगी है. इन दोनों को कमर में गोली लगी है. वहीं मुकेश यादव के 17 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार को जांघ में गोली लगी है.

इन्हें भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में पिट गया 'ग्लैमर'.. भोजपुरी फिल्म स्टार अर्चना सिंह की करारी हार

वहीं इस गोलीबारी में अपने एक मित्र सत्यम कुमार के यहां से भोज खाकर लौट रहे ओढ़ा बगीचा निवासी बासुदेव यादव का 27 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार और संदलपुर में ही रहने वाले 55 वर्षीय अरविंद यादव पैर में गोली लगने से घायल हो गए. वहीं घटना के बाद से ही पूरे इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस वहां कैम्प कर रही है.
इस संबंध में कासिम बाजार थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस कैंप कर रही है. सभी घायलों को इलाज जारी है. घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी एवं घटना के पीछे के कारणों की जांच के लिए पुलिस जुट गई है.

इन्हें भी पढ़ें-CM नीतीश पर जमकर बरसे आनंद मोहन, कहा- 'इतनी ही नफरत है तो मुझे जेल में मरवा दें गोली'
इन्हें भी पढ़ें-बिहार में शराबबंदी पर सीएम की समीक्षा बैठक पर उठे सवाल, विशेषज्ञों ने कहा-'मंशा ईमानदार, लेकिन और प्रयास की जरूरत'

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

Last Updated : Nov 18, 2021, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details