मुंगेर: बुधवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरुहो गई है. जिले में इसके लिए 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिले में चार परीक्षा केंद्र को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिसमें बीआरएम कॉलेज मुंगेर, सरस्वती शिशु मंदिर शादीपुर, आरएसके उच्च विद्यालय हवेली खड़गपुर और आदर्श उच्च विद्यालय तारापुर शामिल है.
मुंगेर में मैट्रिक की परीक्षा आरंभ ये भी पढ़ें..पहली पाली में साइंस का एग्जाम खत्म, छात्रों ने कहा-पेपर गया ठीक लेकिन कॉन्फिडेंस नहीं
कोरोना में ऑनलाइन बना सहारा
आज दोनों पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा ली गयी. परीक्षार्थी प्रीति कुमारी ने कहा कि कोरोना काल में विशेष तैयारी तो नहीं है लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई करके परीक्षा देने आयी हूं. परीक्षा केंद्र पर अभिभावक एवं छात्रों की भीड़ बनी रही. बीआरएम कॉलेज मॉडल स्कूल बैजनाथ स्कूल सहित विद्यालय के आसपास लोगों का जमावड़ा बना रहा. परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.
प्रीति कुमारी, परीक्षार्थी ये भी पढ़ें..Bihar Board Exam: नकल के लिए बदनाम बिहार में सख्ती! 2015 की 'डर्टी पिक्चर' भूल तो नहीं गए
डीएम और एसपी ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा
कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कई उपाय किए गए थे. प्रत्येक 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियो ग्राफर के अलावे सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे. खुद मुंगेर की डीएम रचना पाटिल, एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों परीक्षा का जायजा लेने सुबह 10:00 बजे से ही बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय, मॉडल उच्च विद्यालय, सहित 10 से अधिक परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. सदर एसडीएम खगेश चंद्र झा भी मुंगेर जमालपुर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते नजर आए.