बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: भैंस चरा रहे किसान की गोली मारकर हत्या, गांव में दहशत - BIHAR NEWS

भैस चरा रहे किसान विजय यादव की गोली मारकर हत्या की खबर सामने आई है. इस संबंध में मुफस्सिल थाना में मोहम्मद तनवीर सहित चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.

मुंगेर
भैंस चरा रहे किसान की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jan 29, 2021, 9:59 AM IST

Updated : Jan 29, 2021, 9:14 PM IST

मुंगेर:जिले से गोली मारकर हत्या का मामले सामने आया है. तारापुर दियारा में भैंस चरा रहे किसान विजय यादव की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को लेकर चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.

ये भी पढ़ें.. भोजपुरः स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट के बाद खिलाई जहर, मौत

'हमलोग खगड़िया जिला अंतर्गत गोगरी जमालपुर के रहने वाले हैं. भैंस को चराने के लिए मुंगेर दियारा आते हैं. गुरुवार की शाम मेरा भाई भैंस चरा रहा था. तभी चार-पांच अज्ञात अपराधी वहां आ धमके और हमारे भाई के साथ मारपीट कर उन्हें गोली मार दी. गोली मारने के बाद वे लोग भाग खड़े हुए. इस संबंध में मैंने मुफस्सिल थाना में मोहम्मद तनवीर सहित चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है'.- सागर यादव, विजय के भाई

ये भी पढ़ें.. अपराध की योजना बना रहे पांच शातिर गिरफ्तार, दो हथियार और चार जिंदा कारतूस भी बरामद

'जैसे ही इस हत्या की सूचना मिली. देर शाम ही पुलिस को तारापुर दियारा रवाना कर दिया गया. रात में ही शव को लाया गया. उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इस मामले में बताया जा रहा है कि तनवीर आलम सहित चार लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इस संबंध में मामले की जांच की जा रही है'. - मुफस्सिल थाना अध्यक्ष

Last Updated : Jan 29, 2021, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details