बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर: 14 हथियार के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार - एसपी लिपि सिंह

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 14 हथियार के साथ चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया.

मुंगेर
मुंगेर

By

Published : Oct 5, 2020, 4:30 AM IST

मुंगेर: मुंगेर में असरगंज और मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 7.65 एमएम की पांच पिस्टल, एक रिवाल्वर, 6 कट्टा, और 57 राउंड गोलियां बरामद की गई.
मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मोहम्मद फजल और पंकज सिंह को गिरफ्तार किया गया. मोहम्मद फजल असरगंज थाना के विष्णुपुर का रहने वाला है लेकिन फिलहाल वह बाकरपुर स्थित अपने ननिहाल में रहकर अवैध हथियारों के नेटवर्क को संचालित कर रहा था. पंकज सिंह खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुंढेरी गांव का रहने वाला है. असरगंज थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई में मोहम्मद शमशेर और सिंकू पाठक को गिरफ्तार किया गया. असरगंज थाना द्वारा एक रिवाल्वर और 7 गोलियां बरामद की गई हैं. गिरफ्तार सिंकू पाठक का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर लूट, डकैती, अपहरण, वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं. मोहम्मद शमशेर भी लूट के मामले में जेल जा चुका है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सिंकू पाठक पर दर्ज थे कई मामले
सिंकू पाठक पर लूट, डकैती के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी के अपहरण का भी मामला दर्ज है. कई जिलों में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. सिंकू पाठक मूल रूप से बांका जिला का रहने वाला है. लेकिन असरगंज में ही रह रहा था. सिंकू पहले जेल जा चुका है. गिरफ्तार अपराधी सिंकू पाठक के खिलाफ बांका, बेगूसराय, भागलपुर और मुंगेर में कई प्राथमिकी दर्ज है.

मुंढेरी में बनने वाले हथियारों की करता था आपूर्ति
गिरफ्तार तस्करों का नेटवर्क काफी बड़ा था. मुंढेरी स्थित सौरव साह के द्वारा जो हथियार बनाए जाते थे. उसको बिक्री कराने में सिंकू पाठक भी शामिल था. मुंढेरी में बनने वाले हथियारों को सिंकू पाठक तक पहुंचाया जाता था और सिंकू पाठक कुरियर के जरिए दूसरे जगहों तक उन हथियारों को पहुंचाता था. मुंढेरी का रहने वाला पंकज सिंह भी सिंकू पाठक के नेटवर्क में शामिल था. सौरव साह द्वारा बनाए गए हथियारों को सिंकू पाठक तक पहुंचाना और सिंकू पाठक के कहे अनुसार मोहम्मद फजल तक हथियार पहुंचाने में पंकज सिंह की भूमिका थी.

फजल की गतिविधियों पर थी पुलिस की नजर
मोहम्मद फजल की गतिविधियों पर जिला पुलिस की नजर काफी दिनों से थी. पिछले एक महीने से उसकी गतिविधियों की निगरानी की जा रही थी. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि बाकरपुर का रहने वाला फजल नाम का एक युवक हथियारों की तस्करी में लिप्त है. इसके बाद पहले मोहम्मद फजल नाम के युवक की तलाश की गई और उसके बाद उस पर निगरानी रखनी शुरू कर दी गई थी. पंकज सिंह जब हथियार लेकर आया था तब उसके बाद फजल के ननिहाल स्थित घर पर छापामारी की गई और वहां से पांच पिस्टल, 5 कट्टा और 50 जिंदा गोलियां बरामद की गई थी.

हथियार बरामदगी के लिए चल रहा बड़े पैमाने पर अभियान
मुंगेर पुलिस द्वारा अवैध हथियार बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. नेटवर्क में शामिल धंधेबाजों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्षों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे और उसी आलोक में जिला आसूचना इकाई द्वारा स्थानीय थानों के साथ मिलकर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details