मुंगेरःजिले के जमालपुर प्रखंड अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांक पंचायत में दो भाइयों में घर बनाने को लेकर विवाद हो गया. जिसे सुलझाने गए मुखिया पति और प्रखंड प्रमुख के बेटे आपस में उलझ गए. इस दौरान दर्जनों राउंड गोली भी चली. जिससे मुखिया पति, प्रमुख के बेटे और एक अन्य घायल हो गए.
मुंगेरः जमीन विवाद सुलझाने गए मुखिया पति और प्रखंड प्रमुख के बेटे आपस में उलझे, फायरिंग में 3 घायल - firing in munger
जमालपुर प्रखंड में जमीन विवाद सुलझाने गए मुखिया पति और प्रखंड प्रमुख के बेटे आपस में भिड़ गए. इस दौरान गोलीबारी में 3 लोग घायल हुए हैं.
अस्पताल में भिड़ा दोनों पक्ष
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों पक्ष अस्पताल में भी भिड़ गए. फिर पुलिस के बीच-बचाव के बाद माहौल को शांत कराया गया. प्रखंड प्रमुख के बेटे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच पटना रेफर किया गया.
दरअसल दीपक यादव और ब्रजेश यादव में जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. शनिवार को यह विवाद तूल पकड़ लिया. पंचायत बैठी तो प्रखंड प्रमुख बेबी देवी के पुत्र गौतम यादव इसे अपने गोतिया का मामला बताकर खुद सुलझाने की बात कहने लगा. जिससे मुखिया पति शंभु कुमार से उसका विवाद हो गया. गोलीबारी में शंभु का चचेरा भाई रवि कुमार भी घायल हुआ है.