बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर में 193 प्रतिभागी राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित - केन्द्रीय विद्यालय जमालपुर

मुंगेर के केन्द्रीय विद्यालय जमालपुर (Kendriya Vidyalaya Jamalpur) में चल रहे 5 दिवसीय भारत स्काउट गाइड (Bharat Scout Guide) का राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर समारोह का समापन हो गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

भारत स्काउट गाइड राष्ट्रपति पुरस्कार
भारत स्काउट गाइड राष्ट्रपति पुरस्कार

By

Published : Dec 5, 2022, 2:32 PM IST

मुंगेर: केन्द्रीय विद्यालय जमालपुर (Kendriya Vidyalaya Jamalpur) की ओर से चल रहे 5 दिवसीय भारत स्काउट गाइड (Bharat Scout Guide) का राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर समारोह का संभागीय कार्यालय के उपायुक्त वाई अरुण कुमार, राजेश कुमार प्राचार्य केवी खगड़िया, टीएन ठाकुर प्राचार्य केवी छपरा, सुजन कुमार केवी कंकड़बाग और विद्यालय के प्राचार्य कैलाश चन्द्र मीणा की मौजूदगी में समापन हुआ.

पढ़ें-पूर्णिया में बच्चों ने लगाया फूड कैंप, भोजन के जरिए बांटा सामाजिक सौहार्द

193 प्रतिभागियों ने लिया भाग: भारत स्काउट गाइड के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में पटना संभाग के 42 विद्यालयों के 40 स्काउट शिक्षक और 193 प्रतिभागी ने भाग लिया. जिनमे कुल 193 प्रतिभागियों को आगामी राष्ट्रपति पुरस्कार परीक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चयनित किया गया. इसके बाद मौजूद लोगों ने अतिथियों का सम्मान फूले के गुलदस्ते और अंगवस्त्र देकर किया. मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड आंदोलन के महत्त्व और छात्र जीवन में अनुशासन, नेतृत्व और आपसी सहयोग के विकास में इसका अहम योगदान है. वहीं इस मौके पर मंच संचालन विधान चंद्र सिंह ने किया.



रंगारंग कार्यक्रम की हुई प्रस्तुत: इस क्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुती की गई. जिसमें स्वागत गान और कुछ नृत्य शामिल थे. कार्यक्रम की अगली कड़ी में परीक्षण शिविर के परीक्षक गणों द्वारा अपने विचार अभिव्यक्त किए गए. शिविर के नेतृत्वकर्ता परीक्षक राजीव कुमार झा ने स्थल प्राचार्य द्वारा शिविर के कुशल संचालन के लिए प्रशंसा की. अधिकारी जनों और छात्र प्रतिनिधि ने भी अपने विचार व्यक्त किए. जमालपुर के मनोहर वातावरण, खूबसूरत परिदृश्य और विद्यालय प्राचार्य की कुशल व्यवस्था की ओर ध्यान आकृष्ट किया.

मुख्य अतिथि उपायुक्त ने की सराहना: इधर मुख्य अतिथि उपायुक्त महोदय श्री वाई अरुण कुमार ने सभा का मान बढ़ाते हुए अपने अनमोल वचनों से सभी को कृतज्ञ किया. भारत स्काउट एंड गाइड आंदोलन में केंद्रीय विद्यालय की अहम सहभागिता को रेखांकित किया. उन्होंने विद्यालय प्राचार्य केसी मीणा और समस्त स्टाफ के अथक प्रयत्नों की सराहना की. मौके पर विद्यालय के शिक्षक गण भी मौजूद रहे.

पढ़ें-नालंदा: प्रवेशोत्सव के तहत भारत स्काउट एंड गाइड के कैडेटों ने निकाली विशेष जागरुकता रैली

ABOUT THE AUTHOR

...view details