मुंगेर: केन्द्रीय विद्यालय जमालपुर (Kendriya Vidyalaya Jamalpur) की ओर से चल रहे 5 दिवसीय भारत स्काउट गाइड (Bharat Scout Guide) का राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर समारोह का संभागीय कार्यालय के उपायुक्त वाई अरुण कुमार, राजेश कुमार प्राचार्य केवी खगड़िया, टीएन ठाकुर प्राचार्य केवी छपरा, सुजन कुमार केवी कंकड़बाग और विद्यालय के प्राचार्य कैलाश चन्द्र मीणा की मौजूदगी में समापन हुआ.
पढ़ें-पूर्णिया में बच्चों ने लगाया फूड कैंप, भोजन के जरिए बांटा सामाजिक सौहार्द
193 प्रतिभागियों ने लिया भाग: भारत स्काउट गाइड के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में पटना संभाग के 42 विद्यालयों के 40 स्काउट शिक्षक और 193 प्रतिभागी ने भाग लिया. जिनमे कुल 193 प्रतिभागियों को आगामी राष्ट्रपति पुरस्कार परीक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चयनित किया गया. इसके बाद मौजूद लोगों ने अतिथियों का सम्मान फूले के गुलदस्ते और अंगवस्त्र देकर किया. मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड आंदोलन के महत्त्व और छात्र जीवन में अनुशासन, नेतृत्व और आपसी सहयोग के विकास में इसका अहम योगदान है. वहीं इस मौके पर मंच संचालन विधान चंद्र सिंह ने किया.