मधुबनी: बिहार के जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा (Water Resources Minister Sanjay Kumar Jha) रविवार को अपने गांव अररिया पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ (Chief Minister Nitish Kumar praised) की और कार्यों को गिनाया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने चहुमुंखी विकास किया है. नीतीश कुमार के काम को अभी कम आंका जा रहा है, लेकिन 10 गुना ज्यादा उनके नहीं रहने के बाद याद किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बिहार में संगीन जुर्म के केसों से कोई भी दल अछूता नहीं, सालों से मिल रही है बस 'तारीख पर तारीख'
महिलाओं को नीतीश सरकार ने दिया आरक्षण: उन्होंने कहा कि यूनिफार्म ऑफ पॉलिसी हमारी सरकार ने अपनाया है. सात निश्चय योजना के तहत हर गांव में सोलर लाइट लगाया जाएगा. जिससे गांव भी पटना की तरह दिखेगा. महिलाओं को नीतीश सरकार ने आरक्षण देने का काम किया. जिससे महिलाएं पंचायती राज में महिलाओं को काफी अधिकार दिया गया है. 2006 से पहले महिला इस तरह निर्वाचित नहीं होती थी, लेकिन 2006 के बाद आप देख सकते हैं कि महिलाएं किस तरह से इसमें भागीदार हैं.