मधुबनी: बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा (Minister Sanjay Jha)ने बुधवार को मधुबनी के कई इलाकों का दौरा किया. उन्होंने बेनीपट्टी प्रखंड (Benipatti Block) के अग्रोपट्टी में खिरोई नदी (Khiroi River) के निकट बने हुए जमींदारी बांध का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें-जल संसाधन मंत्री ने 3 घंटे तक बोट से जाना बाढ़ से घिरे गांवों का हाल, अब CM नीतीश को देंगे जानकारी
इसके पूर्व बेनीपट्टी में जदयू नेता संजीव झा मुन्ना ने मंत्री को पाग, माला और दोपटा से सम्मानित किया. बांध निरीक्षण के दौरान कई ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष बांध मरम्मती के नाम पर खानापूर्ती किये जाने की शिकायत की.
जल संसाधन मंत्री (Water Resources Minister) ने जमींदारी बांध के मरम्मती किए गये स्थानों पर पहुंचकर बांध का जायजा लिया. 'मिथिला क्षेत्र को बाढ़ की तबाही से बचाने के लिए सरकार गंभीर है. जयनगर में बराज का निर्माण हो जाने के बाद मिथिला सहित अन्य क्षेत्र के लोगों को बाढ़ रूपी तबाही से मुक्ति मिल पाएगी. साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए जरूरत के हिसाब से पानी मुहैया कराया जा सकेगा.': संजय झा, जल संसाधन मंत्री
ये भी पढ़ें-नीतीश के मंत्री ट्वीट कर समझा रहे बिहार में कैसे आती है बाढ़, लोग बोले- समस्या नहीं... समाधान बताइये