बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: मतदान केन्द्रों पर सामान्य वोटरों के अलावा दिव्यांगों की सुविधाओं में भारी कमी

चिलचिलाती धूप के भी महिलाओं, बूढ़ों और दिव्यांगों ने मतदान में बढ़-चढ़ हिस्सा लिया. कई बूथों पर सुविधाओं की भारी कमी के बावजूद भी मतदाताओं के जोश में कोई कमी नहीं देखी गई

दिव्यांग मतदाता

By

Published : May 6, 2019, 4:13 PM IST

मधुबनी: मधुबनी लोकसभा सीट पर पांचवें चरण का मतदान जारी है. मतदान के दौरान प्रशासन और चुनाव आयोग मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम का दावा कर रहे हैं. लेकिन यहां कई जगह प्रशासन का ये दावा खोखला नजर आ रहा है.

दिव्यांग मतदाताओं को नहीं मिल रही सुविधा

इस लोकसभा सीट पर कभी कोई किसी दिव्यांग को टोकरी में बैठा कर ला रहा है. तो, कहीं परिजन वोटर को गोद में लेकर आ रहे हैं. तेज धूप के बावजूद भी मतदाता लोकतंत्र के इस महान पर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन इस भीषण गर्मी में भी कुछ पोलिंग बूथों पर छांव का कोई इंतजाम नहीं किया गया है.

बता दें कि मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में मधुबनी जिला के चार विधानसभा हरलाखी, बेनीपट्टी, बिस्फी, मधुबनी, वहीं दरभंगा जिला के दो विधानसभा केवटी और जाले आते हैं. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 51 हजार 161 है. जो उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details