मधुबनी:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) की मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 2022 (Bihar Matric Exam Result 2022) गुरुवार को जारी कर दिया गया. कुल 79.88 फीसदी छात्र पास हुए हैं. जिसमें औरंगाबाद की रामायणी राय 487 (97.4%) अंक के साथ पूरे बिहार में टॉप किया है. वहीं, मधुबनी जिले के लदनिया प्रखंड के परसाहि बोन टोल के रहने वाले विवेक ठाकुर ने 486(97.2%) अंक प्राप्त किया है. इसके साथ ही वह स्टेट लेवल पर द्वीतीय स्थान प्राप्त किया है. विवेक (Bihar Board Matric Topper Vivek Thakur) की इस सफलता से उसके माता-पिता, टीचर और आस-पास के लोग उत्साहित हैं. इसके साथ ही उसके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
यह भी पढ़ें -मैट्रिक रिजल्ट जारी कर बोले शिक्षा मंत्री- लगातार चौथे साल बिहार बोर्ड रहा है देश भर में अव्वल
आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं विवेक:छात्र विवेक ठाकुर ने बताया कि वह न्यू अपग्रेड हाईस्कूल का छात्र है. उसने 500 में 486 अंक यानी 97.02 प्रतिशत अंग प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा रैंक हासिल किया है. जबकि जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. उसने बताया कि वह रोजाना 7 से 8 घंटे पढ़ाई करता था. शिक्षक, टेक्सबुक और सेल्फ स्टडी के सहारे यह मुकाम हासिल किया है. छात्र ने आगे बताया कि कठिन परिश्रम के बल पर मैट्रिक ही नहीं किसी भी परीक्षा सफलता पायी जा सकती है. विवेक ठाकुर ने बताया कि मेरा मेन गोल यूपीएससी क्लीयर कर आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना है. टॉपर बनने का श्रेय उसने अपने शिक्षक, माता-पिता और बहन को दिया है.
बता दें कि छात्र विवेक कुमार ठाकुर का का परिवार अत्यंत गरीब और कोई खास पढ़ा लिखा भी नहीं है. उसके परिवार में बहन को छोड़ कर के कोई भी पढ़ा लिखा व्यक्ति नहीं है. उसके पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं. छात्र विवेक ठाकुर के स्टेट सेंकड टॉपर बनने के बाद उसका परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है. घर के सदस्यों का कहना है कि उसने मेहनत के बल पर यह सफलता पाई है.
बिहार में 10 वीं परीक्षा के परिणाम घोषित:बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की 10 वीं (मैट्रिक) के परीक्षा परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिए गए. इस वर्ष करीब 80 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं. राज्य में पटेल उच्च विद्यालय, दाउदनगर, औरंगाबाद की रामायणी रॉय 500 में 487 अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी हैं.
12.86 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए :बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परीक्षा परिणाम जारी किया. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर भी उपस्थित रहे. इस वर्ष 79.88 प्रतिशत यानी 12.86 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इस साल टॉप पांच में आठ परीक्षार्थियों ने अपनी जगह बनाई है. उतीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों में 6,78,110 छात्र हैं जबकि 6,08,861 छात्राएं शामिल हैं.