मधुबनीः राजनगर के बीजेपी विधायक रामप्रीत पासवान को ग्रामीणों ने गांव में जाने से रोक दिया. स्थानीय लोगों ने भीड़ के कारण गांव में कोरोना फैलने की अशंका जताई. घटना अंधराठाढ़ी प्रखंड के महरैल गांव की है.
मधुबनी: बीजेपी विधायक को झेलना पड़ा ग्रामीणों का विरोध, आक्रोशित लोगों ने गांव में जाने से रोका - BJP MLA Rampreet Paswan
दुर्गा पूजा में दर्शन करने महरैल गांव पहुंचे बीजेपी विधायक रामप्रीत पासवान का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. आक्रोशित लोगों ने विधायक को मां दुर्गा के दर्शन किए बगैर ही बैरंग लौटा दिया.
दुर्गा पूजा में दर्शन करने पहुंचे थे गांव
दरअसल, बीजेपी विधायक रामप्रीत पासवान दुर्गा पूजा में दर्शन करने महरैल गांव पहुंचे थे. लेकिन, स्थानीय युवकों ने उन्हें गांव में दर्शन के लिए जाने से रोका दिया. काफी हंगामे के बाद विधायक अपना वाहन छोड़कर बाइक पर सवार होकर बैरंग लौट गए.
विधायक से नाराज हैं गांव के लोग
बताया जाता है कि गांव के युवक विधायक से काफी नाराज हैं. क्योंकि विधायक रामप्रीत पासवान ने लोगों से किए किसी भी वादे पूरे नहीं किया. गांव में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ. जिससे नाराज लोग विधायक को देखते ही भड़क गए और कोरोना फैलाने का आरोप लगाकर गांव में जाने से रोक दिया. पूरी घटना का वीडिओ खूब वायरल हो रहा है.