मधुबनी:झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल को नरुआर गांव में विरोध का सामना करना पड़ा. दरअसल सांसद कमला बलान नदी के बांध टूटने की सूचना पर लोगों का हाल जानने पहुंचे थे. वह हाल-चाल जानने के बाद वापस आने लगे थे. उन्होंने लोगों को बचाने के लिए किसी तरह की कोई रेस्कयू ऑपरेशन चलाने का कोई आश्वासन नहीं दिया. इस पर उन्हें आक्रोशित ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा.
बतातें चलें कि स्थानीय लोग बाढ़ के कारण छत पर फंसे दर्जनों लोगों के बचाने के लिए लोग रेस्क्यू ऑपरेशन जल्द शुरू करने की बात कह रहे थे. लेकिन सांसद जायजा लेने के बाद वापस होने लगे. इससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने सांसद पर हमला करने को उतारू हो गये. किसी तरह सांसद को बचाया गया और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला.