बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि पर प्रशासन ने गांव को किया सील, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात - कोरोना वायरस

मधुबनी में लगातार कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. यहां पुलिस जवान की तैनाती भी की गई है.

गांव को किया गया सील
गांव को किया गया सील

By

Published : May 5, 2020, 8:33 AM IST

मधुबनी: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. सोमवार को 5 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के साथ मधुबनी में कुल 23 कोरोना पॉजिटिव मामले हो गए. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है और सख्ती से काम कर रहे हैं.

जगह-जगह की गई बैरिकेडिंग
बता दें कि जिले में लगातार कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. बैरिकेडिंग पर पुलिस जवान की तैनाती भी की गई है. जिला प्रशासन ने जिले के मधेपुर करहारा, सुखेत पंचायत से सटे तीन किलोमीटर तक के गांव को पुरी तरह से सील कर दिया है. साथ ही पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. जिनकी ओर से हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है.

गांव को किया गया सील

कर्मियों को नहीं दी गई सुरक्षा किट
सील किये गए गांव की सीमा पर 24 घंटे पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनाती है, ताकि किसी भी तरह से गांव में आवागमन न हो. लेकिन जिला प्रशासन की ओर से इन कर्मियों को सुरक्षा किट की व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे यह सुरक्षाकर्मी काफी डरे हुए हैं. सुखेत में दो करोना पॉजिटिव के मरीज मिले थे. ऐसे में डीएम ने इलाके के लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details