बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंडो नेपाल सीमा से उज्बेकिस्तान की महिला गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड और कई देशों की करेंसी बरामद - बिहार न्यूज

Indo Nepal Border In Madhubani: मधुबनी के इंडो नेपाल बॉर्डर पर प्रवेश करने के दौरान एसएसबी के जवानों ने उज्बेकिस्तान की एक महिला को पकड़ा है. गिरफ्तार महिला के पास से फर्जी आधार कार्ड समेत कई देशों की करंसी और सिक्के मिले हैं.

इंडो नेपाल बॉर्डर से उज्बेकिस्तान की महिला गिरफ्तार
इंडो नेपाल बॉर्डर से उज्बेकिस्तान की महिला गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 12:54 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 2:44 PM IST

मधुबनी:इंडो नेपाल सीमा पर एक बार फिर सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने एक उज्बेकिस्तान की महिला को गिरफ्तार किया है. वह महिला इंडो नेपाल बॉर्डर सीमा पार कर लोकहा बॉर्डर पर आ रही थी. एसएसबी के जवानों ने पिलर संख्या 247 के समीप इसे गिरफ्तार किया है.

इंडो नेपाल बॉर्डर से उज्बेकिस्तान की महिला गिरफ्तार: महिला से एसएसबी के जवानों ने गहन पूछताछ की. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार महिला ने अपना नाम खुजायेवा जिलोला पति का नाम आज्सू बताया है. चेकिंग करने के दौरान गिरफ्तार महिला के पास से दिल्ली के पते का फर्जी आधार कार्ड , 5 अमेरिकन डॉलर, नेपाली करेंसी 1260 ,भारतीय ₹20 ,एक मोबाइल ,तीन सिम कार्ड, एक सूटकेस ,उज्बेकिस्तान का पासपोर्ट और तीन यूएई के सिक्के बरामद किए गए हैं.

काठमांडू से दिल्ली जा रही थी महिला: महिला ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह नेपाल के काठमांडू से दिल्ली जा रही थी. वह कई बार दिल्ली पुणे समेत कई महानगर जा चुकी है. नेपाल के काठमांडू से एक व्यक्ति के द्वारा उसे बॉर्डर पार करवाया गया. लौकहा से बस पकड़ वह दिल्ली जाने वाली थी, लेकिन बीच में एसएसबी के जवानों ने संदिग्ध स्थिति में देखते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया.

लौकहा थाना पुलिस के सुपुर्द: महिला ने बताया कि दिल्ली में राकेश नाम के व्यक्ति के पास उसका दोस्त है. वह उसी के पास जा रही थी. वहीं एसएसबी के इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि महिला इंडो नेपाल के बॉर्डर से लौकहा बॉर्डर पार कर रही थी. उसी समय गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ करने के बाद उसे अग्रतर कार्रवाई के लिए लौकहा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.

बता दें कि इससे पहले भी कई विदेशी महिला को इस बॉर्डर से गिरफ्तार किया जा चुका है. इंदौर नेपाल बॉर्डर खुली होने की वजह से आसान तरीके से घुसपैठ किया जा रहा है. सामानों की तस्करी भी धड़ल्ले से की जा रही है.

ये भी पढे़ंःMadhubani News: इंडो-नेपाल सीमा से विदेशी महिला समेत 3 गिरफ्तार, SSB जवानों ने की कार्रवाई

Last Updated : Dec 1, 2023, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details