मधुबनी: पटना से अररिया जा रही बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई. घटना सुबह साढ़े चार बजे की है. बस तेज रफ्तार से अररिया जा रही थी. इसी बीच ड्राइवर के नियंत्रण खो देने से बस NH-57 से 20 फीट नीचे गढ़े में जा गिरी. इस हादसे में बस में सवार 2 यात्री की मौत हो गयी और 15 यात्री घायल हो गए.
मधुबनी: पटना से अररिया जा रही बस NH-57 पर पलटी 2 की मौत, 15 घायल - पोस्टमार्टम
घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल फुलपरास में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से जख्मी दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
दुर्घटनाग्रस्त बस
घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल फुलपरास में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से जख्मी 2 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
घटना फुलपरास थाना क्षेत्र के NH-57 के किसनी पट्टी कॉलेज के पास की है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दी है. फिलहाल पुलिस हादसे के शिकार हुए लोगों के परिवारवालों के बारे में पता लगाने में जुटी है.