मधुबनीः बिहार के मधुबनी जिले में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत (Two Children Died in Madhubani Due to Drowning In Pond ) हो गई. घटना बिस्फी थाना क्षेत्र के सिमरीगांव (Bisfi Police Station) की है. मृतक की पहचान 11 वर्षिय मोहम्मद इमरान और 10 वर्षीय मोहम्मद मुस्तफा शेख के रूप में हुई है. दोनों एक ही तालाब में स्नान करने गया था, इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पढ़ें-पूर्णिया: एक घर से उठी दो बच्चों की अर्थी, नदी में नहाने गए भाई-बहन की डूबने से मौत
"तालाब में स्नान करने के दौरान 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. मामले की जांच कर हर संभव सहायता राशि प्रदान की जाएगी. पुलिस प्रशासन की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है."-श्रीकांत सिन्हा, सीओ
परिजनों का रो-रोकर बुरा हालःग्रामीणों ने बताया कि दोनों बच्चे स्नान करने गया था. बहुत देर तक जब बच्चे घर नहीं आये तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. खोजबीन के बाद पता चला कि बच्चे तालाब से स्नान कर वापस नहीं आये. उसके बाद गोताखोरों के माध्यम से बच्चों की तलाश शुरू की गई. काफी खोजबीन के बाद बच्चों को निकाला गया, जांच में पता चला कि दोनों की मौत हो चुकी है. बच्चों की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया सुधीर कुमार यादव ने परिजनों को सांत्वना दिया. घटना स्थल पर बिस्फी बीडीओ मनोज कुमार, सीओ श्रीकांत सिन्हा, बिस्फी थानाध्यक्ष राज कुमार राय पहुंचे.
पढ़ें - VIDEO: पूर्णिया के बायसी में बाढ़ का तांडव, घरों में घुटने तक पानी, भूख-प्यास से तड़प रहे बच्चे