मधुबनी:छिनतई में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. घटना ललमनियां ओपी थाना क्षेत्र के डुबरवोना गांव की है. फुलपरास एसडीपीओ प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि इंडो-नेपाल सीमावर्ती गांव डुबरवोना में रविवार को छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. दो लाख नेपाली करेंसी और वारदात में शामिल दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस टीम का नेतृत्व ललमनिया थाना प्रभारी गुलाम सरवर कर रहे थे.
मधुबनी: छिनतई के 2 लाख रुपए के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
मधुबनी में छिनतई के दो लाख रुपये के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. घटना ललमनियां ओपी थाना क्षेत्र के डुबरवोना गांव की है.
ये भी पढ़ें-मधुबनी: शराब तस्कर के घर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, एक ASI झख्मी
पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी
गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान उसी गांव के मो. नौशाद और मो. मजाहिर के रूप में की गयी है. आवेदक की निशानदेही पर दोनों की गिरफ्तारी की गयी और रुपये भी बरामद कर लिए गये. पुलिस पहले ही से उन्हें पकड़ने के प्रयास में थी, दिन रात लगातार गश्त का निर्देश दिया गया है. आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए खुटौना, लौकहा और ललमनियां थाना क्षेत्रों में अलग-अलग पुलिस टीम गठित की गई है.