मधुबनी:बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनितक पार्टियां मैदान में उतर गई है. राजनितिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए आए दिन उनके बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. वहीं, सरकार और जिला प्रशासन की ओर से भी चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई तरह की तैयारियां की जा रही है.
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत, 263 सेक्टर अधिकारी ले रहे प्रशिक्षण
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना जतायी जा रही है. जिसको लेकर मधुबनी में प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसमें 263 सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 के मद्देनजर चुनाव कर्मियो को प्रशिक्षित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार कर प्रशिक्षण कराया जा रहा है. जिसमें जिले के चयनित 263 सेक्टर अधिकारियों को जिला निर्वाचन की इकाई वीवीपैट और वेयर हाउस का प्रशिक्षण सभागार में दिया गया.
सोशल डिस्टेसिंग का पालन
कोविड-19 के संक्रमण प्रभाव के कारण सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करने के लिए यह प्रशिक्षण दो शिफ्टों में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और दूसरी 3 बजे से 6 बजे तक निर्धारित कार्यक्रम के तहत की जा रही है. प्रशिक्षण में चुनाव की तैयारियों को लेकर कई तरह की जानकारियां दी जा रही हैं.