मधुबनी: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. पुलिस समन्वय और टीम बनाकर इस दिशा में तेजी से काम कर रही है. शनिवार को एएसपी डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर दारोगा संजय कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अकोन्हा बॉर्डर पर छापेमारी की.
आरोपी के निशानदेही पर छापेमारी शुरू
छापेमारी के दौरान पुलिस ने चोरी की तीन बाइक के साथ दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अकोन्हा निवासी जय नारायण यादव और संजय यादव के रूप में किया गया है. पूछ-ताछ के दौरान आरोपी ने बाइक चोरी से सम्बंधित सभी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर चिन्हित जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है.
प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट
एएसपी शौर्य सुमन ने कहा कि क्राइम पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट और चौकन्ने हैं. जयनगर थाना प्रभारी संजय कुमार की सहराना करते हुए एएसपी ने कहा कि थानाध्यक्ष के अथक प्रयास से ही चोरी के तीन बाइक के साथ दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिसिंग में बेहतर कार्य करते हुए जयनगर थाना को भी एक नया लुक देने का कार्य किया है.
थाना प्रभारी को रात्रि गस्त करने का निर्देश
एएसपी ने कहा की बाइक चोर का तार नेपाल के असमाजिक तत्वों से जुड़ा हो सकता है. असमाजिक तत्व ठंड और कुहासे का फायदा उठाने के फिराक में रहता है. इसलिए उन्होंने थाना प्रभारी को खुद रात्रि गस्त करने का निर्देश दिया है. बॉर्डर से सटे इलाकों मे गस्त तेज करने की भी बात कही गई है. जल्द बाइक चोर गिरोह कानून के शिकंजे में होंगे. थाना प्रभारी संजय कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद थे. अब देखना है कि पुलिस कब इन बाइक चोर गिरोह को पकड़ती है.