मधुबनी:बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. लेकिन इसके बाद भी शराब कारोबारी शराब तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में मधुबनी पुलिस ने एक बार फिर गुप्त सूचना के आधार पर 1700 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक कंटेनर ट्रक, एक पिकअप वैन, दो बाइक और तीन मोबाइल के साथ तीन शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. पूरा मामला लखनौर थाना क्षेत्र के नेमुआ पोखर बिहारपुर गांव की है.
ये भी पढ़ें-'मार रे ई पुलिसवाला के...' उत्पाद विभाग की टीम पर शराब कारोबारियों का हमला, जान बचाकर भागी पुलिस
शराब के साथ तीन गिरफ्तार: घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली की शराब की बड़ी खेप बिहारपुर में उतरने वाला है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शराब कारोबारियों में एक वर्तमान में मैवी पंचायत के उप मुखिया भी है. पूछताछ के क्रम में शराब तस्करों ने पुलिस को बताया कि वे सभी शराब कारोबार का एक सिंडिकेट चलाते हैं. जिसमें कई लोग शामिल है. पुलिस ने मद्य निषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार तीन शराब तस्कर के अलावा 20 अन्य आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.