बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झंझारपुर में बोले तेजस्वी- संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए है यह चुनाव - lok sabha election

दूसरे चरण की वोटिंग के लिए मंगलवार शाम चुनाव प्रचार थम गया. प्रचार के आखिरी दिन राजग और महागठबंधन के दिग्गज अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभाओं में मतदाताओं से वोट देने की अपील करते दिखे.

चुनावी सभा को संबोधित करते तेजस्वी यादव

By

Published : Apr 17, 2019, 8:07 AM IST

मधुबनी: जिले के मधेपुर में राजद के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने पीएम मोदी, नीतीश कुमार और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने यहां राजद प्रत्याशी गुलाब यादव के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की.

पीएम मोदी पर निशाना

सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि गिरिराज सिंह पाकिस्तान जाने की बात करते हैं. यह चुनाव देश बचाने का है,आरक्षण बचाने का,गरीबों को न्याय दिलाने का है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी ने देश को बर्बाद कर दिया है. लोगों को रोजगार देने की बात कही थी. लेकिन किसी को रोजगार नहीं मिला.

तेजस्वी को सुनने पहुंची हजारों लोगों की भीड़

नीतीश कुमार पर हमला

नीतीश कुमार निशाना साधते हुए उन्होंने बिहार की जनता से वादाखिलाफी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सीएम ने सृजन घोटाला, बालिका गृह कांड जैसी घटनाओं के कारण भाजपा का हाथ थाम लिया. वे कहते हैं आज बिहार में शराब बंद है. लेकिन, हरेक जगह इसकी होम डिलेवरी हो रही है.

लालू के साथ साजिश

तेजस्वी ने कहा कि मेरे पिता लालू प्रसाद यादव को साजिश के तहत फंसाया गया. उन्होंने कहा कि एनडीए और आरआरएस वालों ने साजिश के तहत लालूजी को जेल भेजा. सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने जनता से पूछा-क्या बिहार में विकास हुआ है? जहां चार साल में चार सरकार बनेंगी, वहां विकास क्या होगा?

दूसरे चरण में कहां-कहां होगी वोटिंग
दूसरा चरण, 18 अप्रैल : कटिहार, पूर्णिया, बांका, भागलपुर, किशनगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details