बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्य निःशक्तता आयुक्त डॉ. शिवाजी कुमार पहुंचे मधुबनी, पीड़िता के परिजनों से की मुलाकात - मधुबनी लेटेस्ट न्यूज

मधुबनी के हरलाखी प्रखंड में मूक बधिर पीड़िता की घटना को लेकर राज्य निशक्तता आयुक्त डाॅ. शिवाजी कुमार ने परिजनों से मुलाकात की.

राज्य निशक्तता आयुक्त
राज्य निशक्तता आयुक्त

By

Published : Jan 20, 2021, 2:16 PM IST

मधुबनी:जिले के हरलाखी प्रखंड में राज्य निशक्तता आयुक्त डाॅ. शिवाजी कुमार ने मंगलवार को पीड़ित मूक बधिर के गांव पहुंचे और पीड़िता के घर जाकर परिवार से मिले. इस दौरान आयुक्त ने ग्रामीणों से बारी-बारी से घटना की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि घटना का मुख्य कारण है गांव में शराब का बिक्री होना. यदि शराब का बिक्री नहीं होती तो संभवता यह घटना भी नहीं होती. करीब एक घंटा गहन पूछताछ के बाद आयुक्त गांव से करीब दो किलोमीटर दूर घटना स्थल पर जाकर निरीक्षण किया.

पीड़िता के परिजनों से मिले निशक्तता आयुक्त
परिजनों ने बताया कि न तो पक्का आवास मिला है और ना ही खुद की जमीन है. सरकारी जमीन पर फूस के घरों में रहने को मजबूर हैं और राशन भी नहीं मिलता है. जिसके बाद आयुक्त ने बीडीओ को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही सभी समस्याओं का तत्काल निदान करनेकी बात कही. आयुक्त ने बताया कि पीड़िता के परिवार और ग्रामीणों के अनुसार गांव में शराब का बिक्री गुप-चुप तरीके से भारी पैमाने पर होती है. इसलिए एसडीपीओ को कह दिया गया है कि गांव में चौबीसों घंटे पुलिस को तैनात रखें. साथ ही एसपी को कहा गया है कि गांव में एक पुलिस चौकी लगावें. पांच डीसमील जमीन, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, अंत्योदय में नाम जोड़ने समेत हर संभव लाभ देने के लिए संबंधित अधिकारी और प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें-मुंगेर: बहन के घर जा रहे युवक का अपहरण, मांगी 1 लाख की फिरौती

दोषियों को मिलेगी कठोर सजा
आयुक्त ने कहा कि पीड़ित परिवारों को धमकाने वालों का खैर नहीं होगा. इसके लिए एसडीपीओ को आदेश दिया गया है कि अपने स्तर से मानिटरिंग करते रहेंगे. यदी इस प्रकार से फिर कोई घटना होती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी. पीड़िता को अधिक से अधिक लाभ दिलाने की सभी प्रक्रिया चल रही है. साथ ही दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिले. इसके लिए दिव्यागजन अधिकार अधिनियम के तहत जो विशेष कोर्ट है उसमें भी अलग से मुकदमा दर्ज किया जाएगा. इस दौरान आयुक्त ने महिलाओं को अधिक सशक्त बनाने के लिए जागरुकता लाने की अपील की.

12 जनवरी की घटना
बता दें कि बीते 12 जनवरी की दोपहर थाना क्षेत्र के एक गांव मे एक मूक बधिर लड़की के साथ गांव के तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद पहचान को छुपाने के लिए उसकी दोनों आंखे फोड़ दी. जिसका ईलाज डीएमसीएच के आई वार्ड में चल रहा है. हलांकि, पुलिस की तत्परता से तीनों आरोपियों को महज 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details