मधुबनी:जिले के हरलाखी प्रखंड में राज्य निशक्तता आयुक्त डाॅ. शिवाजी कुमार ने मंगलवार को पीड़ित मूक बधिर के गांव पहुंचे और पीड़िता के घर जाकर परिवार से मिले. इस दौरान आयुक्त ने ग्रामीणों से बारी-बारी से घटना की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि घटना का मुख्य कारण है गांव में शराब का बिक्री होना. यदि शराब का बिक्री नहीं होती तो संभवता यह घटना भी नहीं होती. करीब एक घंटा गहन पूछताछ के बाद आयुक्त गांव से करीब दो किलोमीटर दूर घटना स्थल पर जाकर निरीक्षण किया.
पीड़िता के परिजनों से मिले निशक्तता आयुक्त
परिजनों ने बताया कि न तो पक्का आवास मिला है और ना ही खुद की जमीन है. सरकारी जमीन पर फूस के घरों में रहने को मजबूर हैं और राशन भी नहीं मिलता है. जिसके बाद आयुक्त ने बीडीओ को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही सभी समस्याओं का तत्काल निदान करनेकी बात कही. आयुक्त ने बताया कि पीड़िता के परिवार और ग्रामीणों के अनुसार गांव में शराब का बिक्री गुप-चुप तरीके से भारी पैमाने पर होती है. इसलिए एसडीपीओ को कह दिया गया है कि गांव में चौबीसों घंटे पुलिस को तैनात रखें. साथ ही एसपी को कहा गया है कि गांव में एक पुलिस चौकी लगावें. पांच डीसमील जमीन, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, अंत्योदय में नाम जोड़ने समेत हर संभव लाभ देने के लिए संबंधित अधिकारी और प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया है.