मधुबनी: देश के दूसरे देशों से सटती सीमाओं के रास्ते बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है. तस्करों और धंधेबाजों के खिलाफ सशस्त्र सीमा बल और पुलिस बल सख्त निगाह बनाए हुए हैं. इसी कड़ी में इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB jawans Recovered ganja on Indo Nepal border ) पिपरौन कैम्प के जवानों ने कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है.
इसे भी पढ़ें- बेगूसराय में 30 लाख रुपये की शराब बरामद, हरियाणा से लेकर आ रहे थे 3 तस्कर
जवानों ने सीमा से 15 किलो गांजा जब्त किया, हालांकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. बता दें कि जवानों को यह सफलता तब हाथ लगी जब पार्टी कमांडर हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार पांडेय के नेतृत्व में अन्य एसएसबी के जवानों के द्वारा सीमा पाया संख्या 287/21 के पास ड्यूटी कर रहे थे.