बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झंझारपुर अनुमंडल के नये SDM बने शैलेष कुमार चौधरी, बोले- सरकारी योजनाओं को सही से लागू करना प्राथमिकता है - jhanjharpur

जिले में गुरुवार को झंझारपुर अनुमंडल में शैलेष कुमार चौधरी ने 46वें एसडीएम के रूप में पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने दुर्गा पूजा को लेकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

शैलेश कुमार चौधरी बने 46वें एसडीएम

By

Published : Oct 4, 2019, 11:01 AM IST

मधुबनी: शैलेष कुमार चौधरी ने 46वें एसडीएम के रूप में झंझारपुर अनुमंडल में पदभार ग्रहण किया है. पदभार ग्रहण करते हुए शैलेष चौधरी ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता सरकारी योजनाओं को सही ढंग से धरातल पर लाने की है.

बता दें कि शैलेष कुमार चौधरी 48-52वें बैच के अधिकारी हैं. इससे पहले वह भागलपुर में भूमि सुधार समाहर्ता के पद पर आसीन थे. साथ ही पटना में उन्हें एक दिन राजस्व विभाग में भी योगदान करना पड़ा था. उन्होंने डीसीएलआर नंद किशोर चौधरी से प्रभार लिया.

शैलेष कुमार चौधरी बने 46 वें sdm

'लोगों को योजनाओं का मिले लाभ'
एसडीएम का पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता सरकारी योजनाओं को सही ढंग से धरातल पर लाना है. साथ ही उन्होंने कहा लोगों को योजनाओं का लाभ मिले और कार्यालयों में सही ढंग से काम हो, इसके लिये हम भरपूर प्रयास करेंगे. आम नागरिकों को कार्यालयों का बेवजह चक्कर न लगाना पड़े, इन बातों का ख्याल रखा जाएगा.

शैलेष कुमार चौधरी, एसडीएम, झंझारपुर अनुमंडल

'शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील'
वहीं, शैलेष कुमार चौधरी ने अनुमंडल कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ बैठक करने की भी बात कही. साथ ही उन्होंने दुर्गा पूजा को लेकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details