बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: छठ महापर्व को लेकर एसडीएम ने की बैठक, दिए कई निर्देश - मधुबनी में बैठक

मधुबनी में छठ महापर्व को लेकर एसडीएम ने बैठक की. एसडीएम ने कहा कि घाटों को सैनेटाइज किया जाएगा और सभी घाट को सेनेटाइज किया जाएगा.

madhubani
एसडीएम ने की बैठक

By

Published : Nov 17, 2020, 6:03 PM IST

मधुबनी: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर झंझारपुर एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी और डीएसपी आशीष आनंद ने बैठक की. इसमें अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर, स्वास्थ्य अधिकारी और नगर निकाय के अधिकारी शामिल हुए.

छठ को लेकर विशेष गाइडलाइन
छठ महापर्व को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से कोरोना के मद्देनजर छठ को लेकर विशेष गाइडलाइन आई है. जिसके तहत अनुमंडल के सभी अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की गई और निर्देश दिए गए.

मजिस्ट्रेट की तैनाती
खतरनाक घाटों का निरीक्षण कर व्यापक व्यवस्था करने को कहा गया है. साथ ही एसडीआरएफ की एक कंपनी दी गयी है. घाटों को सेनेटाइज किया जाएगा. कोरोना के मद्देनजर सभी घाट को सेनेटाइज किया जाएगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रत्येक घाट पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए गोताखोरों की भी तैनाती की जाएगी. ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details