मधुबनी:आधुनिक युग में एक अजीब चमत्कार की बात मधुबनी के मनोकामना महादेव मंदिर में देखने को मिली. भक्तों का कहना है कि भगवान शिव की सवारी नंदी यहां दूध पी रहे हैं. इस बात को सुनकर आसपास के लोगों का मंदिर में तांता लगा हुआ है. भक्त दूर-दूर से नंदी को दूध पिलाने के लिए मनोकामना महादेव मंदिर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि मधुबनी सूरी स्कूल दुर्गा मंदिर के पास स्थित मनोकामना महादेव मंदिर में शनिवार रात 2 बजे से नंदी दूध पी रहे हैं. यह मंदिर प्राचीन काल से ही विख्यात है. मंदिर के पुजारी रघुनाथ भारतीय ने कहा की मंदिर में संगमरमर निर्मित नंदी के मुंह में दूध पिलाया तो उन्होंने दूध पिया. भक्तों ने भी अपने हाथों से नंदी को दूध पिलाया. इसके बाद मंदिर प्रांगण में भारी भीड़ जमा हुई है.