मधुबनी: जिले में बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर 15 लाख की डकैती की घटना को अंजाम दिया है. घटना सकरी थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार की है. सभी हथियार से लैस थे. बिस्कुट व्यापारी को बंधक बनाकर भीषण डकैती की गई है.
मधुबनी: हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर की 15 लाख की डकैती - मधुबनी में 15 लाख की डकैती
मधुबनी में हथियारबंद अपराधियों ने 15 लाख की डकैती की घटना को अंजाम दिया है. साथ ही डकैतों ने गृहस्वामी और उनके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी भी दी.
जान से मारने की धमकी
पुरानी बाजार में हुई वारदात के दौरान तकरीबन 15 लाख से अधिक मूल्य के कीमती जेवरात और नकद लूटकर अपराधी मौके से फरार हो गए. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने घर के सभी सदस्यों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर डकैतों ने गृहस्वामी और उनके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी. जिसकी वजह से घरवाले काफी देर तक दहशत में रहे.
मौके पर पहुंची एएसपी
अपराधियों के चले जाने के बाद गृहस्वामी ने इसकी सूचना मुखिया के माध्यम से सकरी थाना को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची एएसपी कामनी वाला ने डकैत गिरोह का जल्द खुलासा करने की उम्मीद जताई है. साथ ही तकनीकी सेल की मदद की जा रही है. अपराधी की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.