बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Madhubani Robbery: घर में घुसकर डकैतों ने लूटे 10 लाख के सामान, बम फोड़कर फैलाई दहशत - loot in madhubani

मधुबनी में डकैती (Robbery in Madhubani Devdha) का मामला सामने आया है. बेखौफ अपराधियों ने करीब 10 लाख रुपए के जेवरात लूट लिये. इस दौरान बदमाशों ने बम फोड़कर दहशत फैलाने की कोशिश की. 10 की संख्या में हथियारों से लैस अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद से आसपास खौफ का माहौल कायम है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 25, 2023, 7:19 PM IST

मधुबनी में भीषण डकैती

मधुबनीःबिहार के मधुबनी में डकैतीकी (Robbery in Madhubani) जानकारी मिली है. करीब 10 की संख्या में बेखौफ अपराधियों ने गृहस्वामी को बंधक बनाकर लगभग 10 लाख संपत्ति लूट ली. यह घटना देवधा थाना अंतर्गत धमियापट्टी गांव की है. पीड़ित शरत कुमार ठाकुर उर्फ बटोही झा के घर डकैती हुई है. गृहस्वामी बटोही झा ने बताया लगभग दस लाख की जेवरात की डकैती हुई है. डकैती रात के ग्यारह बजे से बारह बजे के बीच हुई.

ये भी पढ़ेंः मधुबनी में ज्वेलर्स को बंधक बनाकर लाखों की लूट, चांदी से भरे तीन बैग लेकर भागे बदमाश

10 की संख्या में थे अपराधीः पीड़ित ने बताया कि खिड़की की तरफ से अपराधी देख रहा था. अपराधियों की संख्या करीबन 10 के आसपास थी. पत्नी ने सभी को देखते के साथ मुझे आवाज दी. उसके बाद वह लोग ऊपर आ गए.बारी बारी से सभी रूम का ताला तोड़कर इत्मीनान से डकैती की घटना को अंजाम दिया. फिर बम फोड़ने लगे. पीड़ित गृहस्वामी की पत्नी मंजू देवी ने बताया कि ऊपर से झांकने पर पांच अपराधी एक तरफ पांच अपराधी दूसरी तरफ खड़े दिखे. पति को आवाज देकर उठाई. जैसे पति ने आवाज दिया सभी अपराधी ऊपर आ गए. हमारे सारे जेवरात नाक, कान, गला से छीन लिया. उसके बाद चाबी लेकर अलमीरा, गोदरेज आदि में रखा सामान लेकर चलता बना.

"रात में हमलोग सोये हुए थे. 11 बजे के करीब मेरी पत्नी उठी तो बोली कुछ लोग दरवाजे के बाहर खड़े हैं. मैंने ऊपर से देखा और पूछा कौन है वहां. इतने में सभी लोग ऊपर आ गए. मैं पीछे से कूद कर भाग गया और आसपास के लोगों को बुलाकर लाया. तबतक में सभी लोग हर कमरे का ताला तोड़कर लूटपाट कर लिया और बम फोड़ते हुए भाग गए"- शरत ठाकुर उर्फ बटोही झा, गृह स्वामी

"रात में आहट सुनकर जब देखे तो कुछ बदमाश खड़े थे. मैंने अपने पति को बताया, जब पति ने पूछा कौन तो वोलोग गाली देने लगे. इतने में मैंने कहा कि यह लोग चोरी करने आये हैं आप भाग जाइये. और इसके बाद बदमाश घर के अंदर घुस गए. मैंने घर की चाबी बदमाशों को दे दी. फिर वोलोग लूटपाट करने लगे"- मंजू देवी, गृहस्वामी की पत्नी

बम फोड़कर फैलाई दहशतःडकैतों ने हैंडमेड बम का भी प्रयोग किया है. स्थानीय प्रशासन दावा कर रही है कि घटना दो घरों में हुई है. एक बटोही झा और उसके पड़ोसी के घर में डकैत प्रवेश कर रहा था. तभी स्थानीय प्रशासन वहां पहुंच गई. तब डकैतों ने एक बम पुलिस गाड़ी के आगे फेंका. इससे प्रशासन बाल बाल बच गई और डकैत भागने में सफल रहे. घटना की सूचना पर मधुबनी एसपी सुशील कुमार भी जांच करने पहुंचे. उन्होंने ने बताया कि यह जांच का विषय है. एसडीपीओ विप्लव कुमार के निगरानी में SIT की टीम गठित कर दी गई है. बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. पुलिस हर पहलू से तफ्तीश कर रही है.

"यह जांच का विषय है. एसडीपीओ विप्लव कुमार के निगरानी में SIT की टीम गठित कर दी गई है. बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. पुलिस हर पहलू से तफ्तीश कर रही है" -सुशील कुमार, एसपी, मधुबनी



ABOUT THE AUTHOR

...view details