बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक और ज्वैलरी शॉप में डकैती की कोशिश, गांव वालों और पुलिस ने किया विफल - ETV Bharat News

मधुबनी में अपराध (Crime In Madhubani) काफी बढ़ गए हैं. देर रात अपराधियों ने बैंक और ज्वैलरी शॉप में डकैती की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से बदमाशों का मंसूबा विफल हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़िये पूरी खबर.

मधुबनी में डकैती की योजना विफल
मधुबनी में डकैती की योजना विफल

By

Published : Jan 11, 2022, 5:22 PM IST

मधुबनी:बिहार में अपराध (Crime In Bihar) की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मधुबनी जिले के रहिका थाना इलाके का है. जहां अपराधियों ने एक ज्वैलरी शॉप और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में डकैती की कोशिश (Bank Robbery Attempt In Madhubani ) की लेकिन बदमाशों की इस कोशिश पर ग्रामीणों ने पानी फेर दिया. जिसके बाद पुलिस के आते ही अपराधी मौके से फरार हो गये.

ये भी पढे़ं-बैंक कर्मी का पीछा किया.. 2 राउंड फायरिंग की.. नहीं मिला कैश तो मारी गोली

जानकारी के मुताबिक रहिका थाना क्षेत्र के रहिका इंसाफ चौक पर पेट्रोल पम्प के नजदीक उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और कारी शाह आभूषणालय है. बेखौफ अपराधियों ने देर रात करीब दो बजे डकैती का प्रयास किया. पांच से 6 की संख्या में आए अपराधी दुकान में पीछे से घुसे थे और सबसे पहले आभूषण की दुकान का शटर तोड़ा फिर ग्रामीण बैंक के मुख्य गेट का ताला तोड़ा. ताला टूटने की आवाज सुनकर सैंकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गये. जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गये.

देखें वीडियो

प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद शमीम ने बताया कि घटना रात करीब 2 बजे की है. वे लोग आवाज सुनकर उठे फिर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत मौके पर पहुंची. इसी दौरान अपराधी मौके से फरार हो गये. ग्रामीणों ने कहा पुलिस की गश्ती इलाके में सुस्त हो गई है. ग्रामीणों ने रहिका विद्यापति चौक और इंसाफ चौक पर चौकीदार की नियुक्ति करने की मांग की है.

देर रात भी चौकीदार मौजूद नहीं था. सर्राफा कारोबारी पवन शाह ने बताया कि उनके दुकान का शटर तोड़ा गया है. चौकीदार पहले पहरेदारी करता था लेकिन अब चौकीदार की पहरेदारी नहीं रहती हैं. चोरों ने सीढ़ी लगाकर पीछे से दुकान में प्रवेश किया. रहिका पेट्रोल पंप से चोरों ने सीढ़ी का व्यवस्था किया. वहीं अपराधी भागने के दौरान चार राउंड गोली फायरिंग करते हुए भाग निकले. दीवाल पर गोली के निशान भी हैं.

रहिका थाना प्रभारी अरुण कुमार ने कहा पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बड़ी वारदात को विफल किया गया. अपराधी 5 से 6 की संख्या में थे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी करेगी. जांच जारी है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने मौके से खंती, छेनी, टाला, आरी पत्ती सहित कुछ सामान बरामद की है. पुलिस ने अपराधियों को खदेड़ा लेकिन अपराधी धुंध का फायदा उठाकर भाग निकले.

ये भी पढे़ं-Video:पिस्तौल के बल पर ज्वेलर्स शॉप में लूट करने आए अपराधी को दुकानदार ने खदेड़ा, चप्पल छोड़कर फरार हुआ बदमाश

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details