मधुबनीःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में विकास की बातें करते नहीं थकते. लेकिन प्रदेश के कई गांव अभी भी विकास से कोसों दूर है. जिले के झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के महीनाथपुर पंचायत की सड़कें बदहाल स्थिति में है.
सड़कों की बदहाल स्थिति
बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा के समय यह सड़क करीब 30 वर्षों पूर्व बनाई गई थी. उसके बाद से इस सड़क पर कुछ कार्य नहीं किया गया. एक मुट्ठी मिट्टी तक सड़क पर नहीं गिराई गई. जिससे सड़कें बदहाल हो चुकी है. खासकर बरसात के महीनों में लोगों की जिंदगी नारकीय हो जाती है. यह सड़क 2 गांवों को जोड़ने के साथ-साथ एनएच-57 को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. कथना मोहनपुर के साथ गौरीशंकर स्थान जाने की मुख्य सड़क है.
सड़कें गढ्ढे में तब्दील
वहीं, अगर बरसात के महीना में कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाए तो उसे घर से लाद कर लाना पड़ता है. ग्रामीण मलय नाथ मंडन ने बताया कि पिछले 30 सालों से यह सड़क अवरुद्ध है. सड़के है ही नहीं, जो है वो गड्ढे में तब्दील हो गई है. 30 वर्षों से जो प्रतिनिधि चुने गए है कोई भी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. सिर्फ वोट के समय में उन्हें इस इलाके के लोग नजर आते हैं.
अधिकारी नहीं सुनते गुहार
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार पंचायत जनप्रतिनिधियों, विधायक, सांसद और अधिकारियों से सड़क निर्माण की गुहार लगाई गई है. लेकिन जनप्रतिनिधि अधिकारी कुंभकरण निद्रा में सोए हुए हैं. सरकार के उदासीन रवैया के कारण यह सड़क बदहाल स्थिति में है.
जल्द ही होगा सड़कों का मरम्मत कार्य
वहीं, एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि बरसात के समय में यातायात की समस्या उत्पन्न होती है. ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से सड़कों का मरम्मत कार्य किया जाता है. आगे भी अनुमंडल स्तर से यथासंभव विभागीय अधिकारी कार्य किया जायेगा.