मधुबनी:जिले में भीषण बाढ़ को लेकर जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक विशेष रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. मामला बाबूबरही प्रखंड के घंघोर पंचायत के नवटोली गांव का है. यहां देर रात जिलाधिकारी खुद एनडीआरएफ के जवानों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते नजर आए. गांव में कुल 60 लोगों के फंसे होने की खबर थी जिन्हें निकालने के लिए जिला पदाधिकारी पूरी रात जुटे रहे.
बाढ़ में फंसे महिलाओं और बच्चों का DM ने किया रेस्क्यू, देर रात तक चला ऑपरेशन - बच्चे
गांव में कुल 60 लोगों के फंसे होने की खबर के बाद जिलाधिकारी खुद मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया. देर रात तक चले इस ऑपरेशन में जिलाधिकारी पूरी रात जुटे रहे.
जिलाधिकारी
बच्चों और महिलाओं पर विशेष ध्यान
गांव में बाढ़ काफी विकराल रुप ले चुका है. जिलाधिकारी ने घरों में फंसे हुए लोगों से बाहर आने की अपील की. उन्होंने सभी को एक जगह एकत्रित होने को कहा, ताकि सभी को एक साथ बाहर निकाला जा सके. उन्होंने बच्चों और महिलाओं पर विशेष ध्यान देते हुए टीम को पहले बच्चों और महिलाओं को सुरक्षित निकालने की सलाह दी. साथ हीं, महिलाओं से भी बच्चों को लेकर आगे बढ़ने की अपील की.