बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: विधायक रामप्रीत पासवान ने किया सड़क का शिलान्यास, सालों से थी लोगों की मांग - Bharatiya Janata Party

विधायक रामप्रीत पासवान ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, जिसके तहत अभी तक 341 सड़कें बनायी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि आज जिन दो सड़कों का निर्माण शुरू किया गया है. वह बहुत महत्वपूर्ण है.

Madhubani
राजनगर विधायक रामप्रीत पासवान ने किया सड़क का शिलान्यास

By

Published : Sep 12, 2020, 6:42 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 8:05 PM IST

मधुबनी: राजनगर विधायक रामप्रीत पासवान ने शनिवार को अंधराठाढ़ी प्रखंड के नवनगर मदना में सड़क मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया है. बता दें कि 3.500 किमी लंबी सड़क का निर्माण 1,39,685 रुपये की लागत से किया जाएगे. इस दौरान विधायक ने 1,24,107 रुपये प्राक्कलन राशि से 3.900 किमी रुद्रपुर जलसैन ग्राम सड़क की भी मरम्मत करवा कर उसका उद्घाटन किया है. वहीं, इन दोनों योजनाओं की कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल झंझारपुर है.

सड़कों का बिछाया जा रहा जाल

इस दौरान विधायक रामप्रीत पासवान ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, जिसके तहत अभी तक 341 सड़कें बनायी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि आज जिन दो सड़कें का निर्माण शुरू किया गया है वह बहुत महत्वपूर्ण है और इन सड़को से जुड़ी एक विशाल आबादी की बहुत पुरानी मांग भी थी, तो आज इसी मांग को पूरा करते हुए इन सड़को का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है.

विधायक रामप्रीत पासवान ने किया सड़क का शिलान्यास

99% मांगों को किया गया पूरा

विधायक ने बताया कि इस इलाके में लोगों की ओर से सड़क और बिजली की मुख्य रूप से मांग की गई थी, जिसे 99% पूरा कर लिया गया है. वहीं, आज के इस शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम में अंधराठाढ़ी मंडल बीजेपी अध्यक्ष हरिमोहनं चौधरी, भाजपा नेता रामचंद्र यादव, शैलेन्द्र मिश्र, अरविंद चौधरी समेत दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे.

Last Updated : Sep 12, 2020, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details