मधुबनी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में बिजली व्यवस्था सुदृढ़ होने का दावा कर रहे हैं. लेकिन बिजली विभाग अभी भी लापरवाह बना हुआ है. जिले के नगर पंचायत झंझारपुर वार्ड नंबर 6 में 40 घर से अधिक महादलित उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति बांस बल्ला और हरे पेड़ के सहारे किया जा रहा है. यह किसी भी हादसे को निमंत्रण दे रहा है.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर बिजली की आपूर्ति बांस के सहारे दिया गया है और बिजली विभाग की तरफ से बिजली बिल की वसूली प्रत्येक महीने की जाती है. हमलोगों ने कई बार बिजली के पोल देने के बारे में कहा है लेकिन विभाग की तरफ से कोई सुनवाई नहीं हो रहा है. साथ ही उनलोगों ने बताया कि मीटर लगाने को लेकर भी विभाग को कई बार कहा जा चुका है लेकिन वो भी नहीं बदला गया है.