बिहार

bihar

ETV Bharat / state

676 बोतल शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, 1 ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद - बेनीपट्टी थाना

मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. एक तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक पिस्टल भी बरामद किया है.

madhubani police
मधुबनी पुलिस

By

Published : May 23, 2021, 11:04 PM IST

मधुबनी:जिले के बेनीपट्टी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अधवारी गांव में दो जगह पर छापेमारी कर 676 बोतल शराब, एक ऑटोमैटिक पिस्टल (मैगजीन के साथ), एक लाख रुपए, एक चोरी की बाइक और दो मोबाइल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें-दरभंगा: समोसे की दुकान की आड़ में चल रहा था नशा का कारोबार, एक गिरफ्तार

एक तस्कर फरार
छापेमारी के दौरान एक तस्कर मौके का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहा. दोनों तस्करों की पहचान अधवारी गांव निवासी राम उद्धार यादव और अभिषेक कुमार साह के रूप में की गई है. अभिषेक के पिता ओम साह फरार हो गए.

"गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर एएसआई देव कुमार शर्मा दल बल के साथ अधवारी पहुंचे और दोनों जगह कार्रवाई की गई. फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- रवींद्र प्रसाद, एसएचओ, बेनीपट्टी

यह भी पढे़ं-लखीसराय: 58 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, 1 तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details