बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: पुलिस ने युवक को पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार - man arrested with loded gun in madhubani

डीएसपी कामिनी बाला ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति लोडेड पिस्टल के साथ बाइक से घूम रहा है. सूचना के आधार पर नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया और युवक की गिरफ्तारी की.

पुलिस की गिरफ्त में युवक

By

Published : Jun 24, 2019, 11:07 PM IST

मधुबनी: जिले की पुलिस ने एक युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट वाली बाइक से लोडेड पिस्टल लेकर कोतवाली चौक से थाना मोड़ की ओर जा रहा है. इसी क्रम में सदर डीएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को उसकी खोज में ड्यूटी लगा दी.

जानकारी देती डीएपी कामिनी बाला

सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
डीएसपी कामिनी बाला ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति लोडेड पिस्टल के साथ बाइक से घूम रहा है. सूचना के आधार पर नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
शौक से रखता था पिस्टल
डीएसपी ने बताया कि युवक का नाम सुदेश कुमार है. वह जिले के पण्डौल थाना स्थित खनगांव का रहने वला है. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक युवक ने माना कि वह अपने शौक से पिस्टल रखना था. वहीं, पुलिस की ओर से युवक की आपराधिक सूची देखी जा रही है. ताकि पता चल सके कि युवक का कोई पहले से आपराधिक मामले में नाम है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details