मधुबनी:जिले के अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के मदना गांव में एक भैंस के आतंक से लोग परेशान हैं. बुधवार को इसने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया. इससे पहले भी कई लोगों को घायल कर चुका है. कई घायलों का इलाज अब भी अस्पताल में चल रहा है.
मधुबनीः इस गांव में है भैंस का आतंक, महिला को उतारा मौत के घाट, कइयों को कर चुका है घायल - मधुबनी में भैंस से महिला की मौत
मामला अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के मदना गांव का है. पूर्व प्रमुख ने बताया कि पिछले कई दिनों से गांव में इस भैंस का आतंक है. महिला की मौत से पहले भी यह कई लोगों को घायल कर चुका है. इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को भी दी गई लेकिन कोई सुध लेने नहीं आया.
बताया जा रहा है कि गांव के वार्ड नं 8 के निवासी उमेश साह की पत्नी रामकुमारी(55) सुबह खेत पर साग तोड़ने गई थी. इसी क्रम में आवारा भैंस ने उसे अपना शिकार बना लिया. महिला को अकेला पाकर भैंस उसे तब तक पटकता रहा जब तक की उनकी मौत नहीं हो गई. थोड़ी देर बाद वहां से गुजर रहे एक युवक ने महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में जमीन पर पड़ा देखा.
प्रशासन ने नहीं ली सुध
युवक ने गांव आकर इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे. पूर्व प्रमुख प्रमोद शाह ने बताया कि पिछले कई दिनों से गांव में इस भैंस का आतंक है. इस घटना के पहले भी यह कई लोगों को घायल कर चुका है. इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन को भी दी गई लेकिन कोई सुध लेने नहीं आया.