मधुबनी: प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला जिले के जयनगर थाना क्षेत्र का है, जहां राजपुताना टोल स्थित जीविका कार्यालय के पास बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक पंचायत समिति सदस्य को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मधुबनी: अज्ञात अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य को मारी गोली, मौके पर हुई मौत - dead body sent for post martem
बताया जाता है कि पंचायत समिति सदस्य पुरूषोत्तम झा उर्फ सतन झा अपने घर दुल्लीपट्टी जा रहा थे. तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गये.
जिले में हत्या, लूट और डकैती जैसी घटना आम बात हो गयी है. जानकारी के मुताबिक पंचायत समिति सदस्य पुरूषोत्तम झा उर्फ सतन झा अपने घर दुल्लीपट्टी जा रहा थे. तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गये.
हत्या के कारणों का पता नहीं
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.