मधुबनी: दिल्ली हादसे में जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मो. शाकिब के रूप में हुई है और वो मलमल गांव का निवासी था. वहीं इस हादसे में करमौली पंचायत के एक व्यक्ति की भी झुलसने की खबर मिली है. घटना के बाद मो. शाकिब अस्पताल में भर्ती थे. जिसके बाद दोपहर 3 बजे परिजनों को मौत की सूचना दी गयी. मृतक परिवार का इकलौता कमाने बाला बेटा था. उस के कंधे पर पूरे परिवार के पालन-पोषण की जिम्मेदारी थी.
मलमल गांव में पसरा मातम
सूचना मिलते ही परिवार पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना के बाद से परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं मलमल गांव में मातम पसरा हुआ है. पड़ोसी ने बताया कि मो. शाकिब बहुत गरीब परिवार से है और वो बहुत शरीफ और नेकमिजाज इंसान थे. उन्होंने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं और उनकी पत्नी गर्भवती हैं. इस घटना से पूरा गांव सदमे में है. उनका कहना है कि जल्द मुआवजे की राशि परिवार को दे दी जाए. ताकि बच्चों की परवरिश अच्छे से हो सके और उनकी शिक्षा और खाने-पीने की व्यवस्था हो सके.