बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: अलग-अलग जगहों पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत, 3 घायल - डीएमसीएच

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दो अन्य घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : Mar 12, 2020, 4:11 AM IST

मधुबनी:जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रफ्तार का कहर देखने को मिला. पहली घटना अररिया संग्राम ओपी थाना क्षेत्र के अररिया बाजार की है. जहां तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक सवार दो युवक को ठोकर मार दी. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकी दूसरा गंभीर रुप से घायल है.

जानकारी देती डॉ. सोनी प्रसाद

बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों युवक अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के रतौली गांव जा रहा था. दूसरी घटना भैरवस्थान थाना थाना क्षेत्र के विदेश्वर स्थान चौक के पास की है. जहां बाइक सवार को ट्रक ने पीछे से ठोकर मारते हुए फरार हो गया. इस घटना में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया.

पेश है रिपोर्ट

घायलों को किया गया डीएमसीएच रेफर
अररिया बाजार में घटी घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मिनी ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं, गंभीर रुप से दोनों घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिाय गया है. चिकित्सक सोनी प्रसाद ने बताई कि एक 21 साल के युवक भरत मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा सोनू मंडल गंभीर रूप से जख्मी है. जिसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details