बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बुद्ध पूर्णिमा लोगों ने की मां कमला की संध्या आरती, न किसी के चेहरे पर दिखा मास्क, न दिखी सोशल डिस्टेसिंग - arti on bank of kamala river

मधुबनी में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पिपराघाट पर संध्या आरती का आयोजन किया गया. इस दौरान आरती करते लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नहीं दिखाई दिए.

mdhubani
मां कमला की संध्या आरती

By

Published : May 27, 2021, 3:41 AM IST

Updated : May 27, 2021, 5:20 AM IST

मधुबनीःबुद्ध पूर्णिमाके अवसर पर बुधवार के कोरोना महामारीको दूर करने की कामना को लेकर लोगों ने बाबू बरही प्रखंड स्थित कमला नदीके पिपराघाट पर संध्या आरती का आयोजन किया गया. इस दौरान पुरुषों एवं महिलाओं ने बड़ी संख्या में कमला मैया की आरती में हिस्सा लिया. कोरोना महामारी को भगाने को लेकर लोग आरती कर रहे थे, हालांकि कोई भी इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नही दिखा.

इसे भी पढ़ेंःमधुबनी: सकरी बाजार का उप स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी नहीं भूत बंगला है साहब

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते नहीं दिखें लोग
बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा पर आयोजित संध्या आरती का यह नजारा देखने लायक रहा. भक्तों में उमंग एवं कमला मैया के प्रति आस्था देखने को मिली. लोगों ने कमला मैया से प्रार्थना की कि मैया अब उनको, उनके परिवार, समाज, जिला, राज्य और देश को कोरोना से मुक्ति दिलाएं.

लेकिन गौर करनेवाली बात ये थी कि इस दौरान लोग कोरोना महामारी को लेकर सजग नहीं दिखें. लोग कोरोना महामारी को लेकर सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए नही दिखे. घाट पर आरती के लिए पहुंचे लोगों ने ना तो मास्क लगा रखा था और ना ही सोशल डिस्टेसिंग को लेकर वे सजग दिखे.

Last Updated : May 27, 2021, 5:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details